*पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को दिया गया प्रशिक्षण*

0
59

*क्रिश केशरवानी*
*सिद्धि संवाददाता-सिराथू कौशाम्बी*

आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 के अंतर्गत चयनित जनपद कौशाम्बी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 318 रिक्रूट आरक्षियों का जेटीसी प्रशिक्षण दिनांक 17.06.2025 से पुलिस लाइन स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में संचालित किया जा रहा है । जिसके क्रम में आज दिनांक 16.07.2025 को श्री राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में समस्त रिक्रूट आरक्षियों संबोधित किया गया ।

महोदय द्वारा अपने संबोधन में उ0प्र0 पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में अवगत कराते हुए पुलिस विभाग में आरक्षियों की भूमिका पर प्रकाश डाला गया । पुलिस के जवानों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण की महत्ता को विस्तार से बताते हुए आंतरिक एवं वाह्य विषयों में विशेष रुचि के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु रिक्रूट आरक्षियों को प्रेरित किया गया । साथ ही पुलिस बल में अनुसाशन के महत्व को रेखाकिंत करते हुए रिक्रूट आरक्षियों को अनुशासित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं जीवन में अनुशासन को समावेशित करते हुए उत्साह एवं लगन के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा निष्ठापूर्वक कर्तव्य पालन हेतु प्रोत्साहित किया गया । सम्बोधन के दौरान आंतरिक एवं वाह्य विषयों के प्रशिक्षकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन्स/

कौशाम्बी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स, जेटीसी प्रभारी समेत पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे