मोहर्रम पर निकला ताजिया जुलूस: अकीदतमंदों ने किया जंजीर का मातम ड्रोन कैमरे से मनिटरिंग करते रहे थानाध्यक्ष

0
56

पुष्पेन्द्र कुमार शुक्ला
सिद्धि संवाददाता कौशाम्बी

*कौशाम्बी*-पश्चिम शरीरा।मंझनपुर क्षेत्र में रविवार को इमाम हुसैन की शहादत की याद में मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। दोपहर में गढ़ी बाजार, जाफरपुर महावा,अषाढ़ा,गोराजू,रामनगर, फैजीपुर, नसुल्लापुर, परई,जमदुआ से ताजिये निकले। सभी ताजियों को करबला में एकत्र किया गया। वहां से जुलूस के साथ प्रमुख मार्ग से होता हुआ आगे बढ़ा। सुबह से ही क्षेत्र में धार्मिक माहौल रहा। बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस में शामिल हुए।जिस्म खून से तरबतर था, जुबां पर या हुसैन की सदाएं गूंज रही थीं। मातम को देखने के लिए हजारों लोग उमड़े। इस दौरान लोगों ने या अली, या हसन, या हुसैन की आवाज बुलंद की।हजरत इमाम हुसैन समेत 72 परिजनों की शहादत में आंसू बहाए। जुलूस के दौरान जगह-जगह लंगर का आयोजन किया गया। राहगीरों और श्रद्धालुओं को चाय, शरबत, पानी, खिचड़ा और मीठा पुलाव का वितरण किया गया। स्थानीय लोगों ने अपने घरों के सामने लंगर लगाए। शाम को सभी ताजिये कर्बला पहुंचे। वहां गमगीन माहौल में ताजियों को दफन किया गया। सीओ कौशाम्बी जागेश्वर प्रसाद पाण्डेय,पश्चिम शरीरा थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पाण्डेय,महेवाघाट थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,सहित भारी पुलिस बल के साथ और ड्रोन कैमरे से मनिटरिंग और भ्रमणशील करते रहे।इस दौरान आबिद मंजूर,यासिर मंजूर,बच्चा सिंह, मोहम्मद असलम,शहंशाह आदि मौजूद रहे।