बांगरमऊ तहसील में जनसुनवाई का आयोजन, 196 शिकायतें प्राप्त, 28 का मौके पर हुआ निस्तारण विधायक, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आमजन की समस्याएं सुनीं, योजनाओं का लाभ भी वितरित किया

0
95

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो–सिद्धी टुडे, उन्नाव

उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी मंशा के तहत शुक्रवार को बांगरमऊ तहसील में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान माननीय विधायक बांगरमऊ, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर उपस्थित रहे और आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना।

जनसुनवाई के दौरान कुल 196 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 28 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही अधिकारियों द्वारा करा दिया गया। शेष शिकायतों को प्रभावी, पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से निस्तारित करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत पात्र बालिका के नाम ₹7000 का डेमो चेक भी प्रदान किया गया, जिससे योजना के प्रति विश्वास और उत्साह का वातावरण बना।

इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करने हेतु “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस पहल का उद्देश्य समाज में वृक्षारोपण के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना और मातृत्व को प्रकृति से जोड़ना है।

कार्यक्रम के उपरांत माननीय विधायक व जिलाधिकारी ने बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया। उन्होंने उप जिलाधिकारी बांगरमऊ को बाढ़ से पूर्व पूरी तैयारियां सुनिश्चित करने तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर कई विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। प्रशासन द्वारा किए गए त्वरित समाधान की जनता ने सराहना की और उम्मीद जताई कि शेष समस्याओं का भी शीघ्र समाधान होगा।