गणतंत्र दिवस की तैयारी में जुटा उन्नाव: भव्य परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल संपन्न

0
138

 

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो–सिद्धि टुडे, उन्नाव

उन्नाव: 74वें गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय और यादगार बनाने के लिए उन्नाव में शुक्रवार को परेड का भव्य फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित किया गया। सीओ सिटी सोनम सिंह के कुशल नेतृत्व में हुई इस रिहर्सल में पुलिसकर्मियों, आपात सेवा 112, स्वान दल, दंगा नियंत्रण वाहन, फायर सर्विस और स्कूली छात्र-छात्राओं ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ हिस्सा लिया।

परेड के दौरान पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की टोलियों ने कदमताल करते हुए अनुशासन और समर्पण का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, आपात सेवा 112 के दोपहिया और चारपहिया पीआरवी वाहनों में मौजूद टीमों ने अपनी तत्परता और कुशलता का प्रदर्शन किया। दंगा नियंत्रण और फायर सर्विस के दलों ने अपनी विशेष क्षमताओं को उजागर किया।

स्कूली छात्र-छात्राओं ने इस रिहर्सल में अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। उनकी रंगारंग प्रस्तुतियां न केवल कार्यक्रम में जोश भरने वाली थीं, बल्कि देशभक्ति के माहौल को और अधिक जीवंत कर गईं।

यह पूर्वाभ्यास गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम की तैयारी को परखने और उसकी सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। सीओ सिटी सोनम सिंह ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए परेड को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गणतंत्र दिवस के इस मुख्य आयोजन को लेकर उन्नाव के नागरिकों में खासा उत्साह है। यह परेड न केवल अनुशासन और एकता का प्रतीक बनेगी, बल्कि देश के प्रति सम्मान और समर्पण की भावना को भी सशक्त करेगी।