ग्राम चौपाल में सुनी गई ग्रामीणों की समस्याएं, ठंड से बचाव के लिए बांटे गए कंबल

0
1595

अनुज कुमार वर्मा

सिद्धि टुडे, ब्यूरो उन्नाव

हसनगंज (उन्नाव): तहसील हसनगंज के ग्राम झलोतर में आयोजित ग्राम चौपाल में झलोतर, बारा बुजुर्ग, फिरोजाबाद इब्राहिमपुर और सराय गोविंद सहित अन्य गांवों के निवासियों की समस्याओं को सुना गया। चौपाल में मोहान के विधायक श्री बृजेश रावत और जिलाधिकारी महोदय ने भाग लिया।

चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें जलनिकासी, सड़क, विद्युत आपूर्ति और राशन वितरण जैसी मुद्दों पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उपजिलाधिकारी हसनगंज और खंड विकास अधिकारी को आदेश दिया गया कि समस्याओं का समाधान गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से किया जाए।

ठंड को देखते हुए कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। उपस्थित जनसमुदाय ने इस पहल की सराहना की। विधायक बृजेश रावत ने कहा कि सरकार ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

जनहित में प्रयास जारी रहेंगे:
जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण करेगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं।

इस चौपाल से स्थानीय निवासियों में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति विश्वास और सहयोग का भाव प्रबल हुआ है।