अनुज कुमार वर्मा
सिद्धि टुडे संवाददाता– उन्नाव
उन्नाव जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विकास भवन सभागार में पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री विकास कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर जनपद के पेंशनरों ने अपनी-अपनी समस्याओं को विस्तार से रखा।
अपर जिलाधिकारी ने सभी पेंशनरों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो समस्याएं विभिन्न विभागों से जुड़ी हैं, उन्हें संबंधित अधिकारियों के सहयोग से शीघ्र निस्तारित किया जाएगा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीमती नीलम शर्मा ने जानकारी दी कि पेंशनरों की सुविधा हेतु कोषागार उन्नाव में हेल्प डेस्क के साथ-साथ पेंशन काउंटर भी स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कदम पेंशनरों की समस्याओं के त्वरित समाधान और सुविधा के लिए उठाया गया है।
पेंशनर दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पेंशनरों को सम्मानित करते हुए उन्हें शॉल भेंट की गई। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने पेंशनरों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी श्री संजय पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सत्य प्रकाश, जिला पंचायतराज अधिकारी श्री शाश्वत आनंद सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती संगीता सिंह सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी और बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे।



























