स्कूल में फटा सिलेंडर,रसोइया झुलसा

0
244

सिद्धिसंवददाता , रायबरेली

सन्दीप मिश्रा

रायबरेली। जनपद के एक प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम बनाते समय एक बड़ा हादसा हो गया । स्कूल के रसोई घर में गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई । जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई । इससे पहले की आग पर काबू पाया जाता, तब तक यहां काम करने वाली रसोइया बुरी तरह झुलस गई, उसे उपचार के लिये सीएचसी में भर्ती कराया गया है ।

रोहनिया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय मवई में आज सुबह स्कूल में एमडीएम बन रहा था । रसोई घर में रसोइया आशादेवी पत्नी भगवत प्रसाद खाना बना रही थी । इसी बीच रसोई घर में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई । आग को देखकर रसोइया ने चीखना चिल्लाना शुरू किया । उसकी चीख सुनकर स्कूल के अध्यापक दौड़कर रसोई घर पहुंचे और किसी प्रकार आग पर काबू पाया। किंतु तब तक रसोइया आशा देवी गंभीर रूप से झुलस चुकी थी । तत्काल उनको रोहनिया ब्लाक के सीएचसी पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है । गनीमत यह थी कि घटना के समय वहां आसपास स्कूल के बच्चे नहीं थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था ।