अमृत महोत्सव आयोजन समिति उन्नाव के तत्वावधान में बाइक रैली को कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी ने दिखाई हरि झंडी

0
439

ओमी मिश्रा

सिद्धि संवाददाता – सदर, उन्नाव

16 दिसंबर के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो से सहभागी होने की अपील

आज़ादी के 75 वे वर्ष को अमृत महोत्सव वर्ष के रूप में पूरा देश मना रहा है इसी क्रम में आज शहर के रामलीला मैदान से वृंदावन गार्डन आवास विकास तक एक बाइक रैली के माध्यम से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया यात्रा में विभिन्न विद्यालयों के छात्रों व संघ के स्वयंसेवको सहित सामाजिक संगठन व पूर्व सैनिक व मातृशक्ति उपस्थित रहे यात्रा को हरी झंडी प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी ने दिखाई व लोगो को राष्ट्र व धर्म के प्रति जागरूक किया यात्रा व आज़ादी अमृत महोत्सव समिति उन्नाव के संयोजक विमल द्विवेदी की अगुवाई में इस भव्य यात्रा को आयोजित किया गया।
जिसे हरी झंडी कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर जी ने दिखाई व इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक जितेंद्र , व सदर विधायक पंकज गुप्ता उपस्थित रहे ।पूरी यात्रा के दौरान भारत माता की जय ,वंदे मातरम के गगन भेदी नारों से माहौल पूरी तरह राष्ट्रभक्ति वाला बन गया।

मीडिया से बातचीत में आज़ादी अमृत महोत्सव समिति उन्नाव के संयोजक विमल द्विवेदी ने बताया अमृत महोत्सव कार्यक्रम 19 नवंबर रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती के शुभ अवसर पर तिरंगा यात्रा से शुरू हुआ था व 16 दिसंबर विजय दिवस जब 1971 में पाकिस्तान पे भारत को अभूतपूर्व विजय मिली थी व बांग्लादेश के जन्म हुआ था इसका समापन होगा इस क्रम में प्रखर वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ जी उन्नाव आ रहे है जिसमे उनका उदबोधन रामलीला मैदान में होगा जिन्होंने युवाओं को राष्ट्र व धर्म के प्रति जाग्रत करने का अभूतपूर्व कार्य किया है इस क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता 1000 से अधिक गांवों में जाकर भारत माता की आरती आदि देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम करा रहे है उन्होंने जनपदवासियों से अधिक से अधिक संख्या में 16 दिसंबर के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की,इस अवसर पर संघ के जिला कार्यवाह आशीष सिंह , नगर प्रचारक अजय ,अवनीश तिवारी, पूर्व सैनिक संजय सिंह फौजी, आरके मिश्रा, प्रधानाचार्य सत्येंद्र शुक्ला ,अविनाश, मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी, जिला पंचायत सदस्य अरुण सिंह ,आशीष बाजपेई ,सुशील तिवारी, उदय प्रताप सिंह ,शिखर अवस्थी, शिवसेवक त्रिपाठी मनीष अवस्थी धर्मेंद्र शुक्ला शोभित, साधना दिक्षित, ममता द्विवेदी, शोभा पांडे सहित सभी सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।