नगर पंचायत अध्यक्ष ऊगू के द्वारा विघ्नहर्ता की विधि विधान से की गई पूजा अर्चना

0
229

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव,

सफीपुर देवों के देव महादेव शिव के पुत्र प्रथम देवता श्री गणेश का महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ विगत 13 वर्षों से मनाया जा रहा है इसको लेकर स्थानीय भगवती चरण वर्मा पार्क में चल रहे तेहरवें गणेश महोत्सव के चौथे दिन सुबह नगर पंचायत ऊगू के चेयरमैन अनुज कुमार उर्फ टिंकू दीक्षित ने विधि विधान गजानन की पूजा अर्चना कर आरती उतारी। श्रीआचार्य ने बताया कि हमारे प्रथम देवता को विघ्न विनाशक और बुद्धिदाता कहा जाता है। जिसको लेकर सनातन धर्म के किसी धार्मिक अनुष्ठान को सुरुवात करने से पहले श्री गणेश की पूजा की जातीहैं। क्योंकि यह बुद्धि से सफलता व बड़े से बड़े कस्टो को दूर करने वाले माने जाते हैं।वैसे तो श्री गणेश भगवान को कई नमो से जाना जाता है। जिन्होंने बड़े ही विधि विधान से पूजन कराते हुए जन कल्याण की कामना की।इस पूजन कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार कमलेश गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामजी गुप्ता,पत्रकार नान्हा सिंह,राहुल पटेल,सतेंद्र शुक्ला,अनुराग तिवारी,सिद्धार्थ दीक्षित व राम सजीवन विमल,तारू विमल, राहुल गुप्ता, बलराम विश्वकर्मा, आशीष कनौजिया, संदीप विमल ने भी सहभागी बन बप्पा का आशीर्वाद लिया।