सिद्धि संवाददाता – हरदोई
Nsui की 2 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में सम्पन्न हुए जिसमे मुख्यातिथि के रूप कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता nsui राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने की !
राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए राहुल गांधी जी ने कहा कि* NSUI का हर एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है जो इस छात्र और युवा विरोधी सरकार से डट कर लड़ रहा है राहुल जी राष्ट्रीय पदाधिकारियो से वादा किया आने वाले चुनावों में पूर्व कि भाती nsui के लोगो की भूमिका अहम होगी और उन्हें अधिक मौके दिए जाएगे !
Nsui राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने* पिछले कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यक्रमो को लेकर रणनीति तैयार की व nsui के साथियो को और अधिक जोश के साथ कार्य करने व प्रदेश स्तर, जिला , यूनिट स्तर पर संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए !
NSUI राष्ट्रीय संयोजक अमलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि राहुल गांधी जी ने आकर युवाओं में जोश भरने का कार्य किया देश भर के अलग अलग कोने से आये प्रतिनिधियों को उनके छेत्रो की समस्याओं को जाना व उनकी हर सम्भव मदद कर वादा किया !
Nsui की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय सचिव सतवीर चौधरी , शौर्यवीर सिंह , प्रशान्त तिवारी , नागेश करियप्पा , युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवासन वी. वी , अल्पसंख्यक कांग्रेस के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी , महिला कांग्रेस अध्यक्ष , नीता डिसूजा आदि लोग मौजूद रहे !