सिद्धी ब्यूरो – लखनऊ :
मामला रनाकापुरवा मजरे गौरिया कला ब्लॉक गोसाईंगंज राजधानी लखनऊ का है। नाली बनवाने के लिए प्रार्थी ने खंड विकास अधिकारी गोसाईगंज को लिखित प्रार्थना पत्र दिया परंतु बताया गया की यह प्रकरण अवैध अतिक्रमण से भी संलिप्त है इसलिए उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज को प्रेषित किया जा रहा है। एसडीएम महोदय के निर्देशानुसार कार्यवाही की जाएगी। क्योंकि जिस जगह पर नाली बनना है उसी जगह पर डामर रोड व आरसीसी रोड की पटरी से सटाकर पंकज पुत्र श्याम बिहारी व साधु राम पुत्र अज्ञात व्यक्तियों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। जिससे नाली बनाने में समस्या उत्पन्न हो रही है। तथा उक्त व्यक्तियों ने अपना नापदान भी रोड निकाले हैं।
उक्त प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई कार्यवाही न होने पर एक हफ्ते बाद पुनः दोबारा खंड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ को प्रार्थना पत्र देकर इस संदर्भ में प्रार्थी ने अवगत कराया मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया जल्द ही समस्या का निस्तारण किया जाएगा। परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। तत्पश्चात प्रार्थी ने उप जिलाअधिकारी मोहनलालगंज लखनऊ को लिखित प्रार्थना पत्र देकर मामले की शिकायत की उप जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही समस्या की निदान किया जाएगा उसके बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई न ही अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।
प्रार्थी की समस्या जस की तस बनी हुई है बारिश में पानी निकास नहीं है। जिससे हर समय कीचड़ गंदगी बनी रहती है जो कि प्राथमिक विद्यालय व प्रार्थी के घर का मुख्य मार्ग है। प्राथमिक विद्यालय के बच्चे उसी कीचड़ और नापदान के पानी में से होकर जाने को मजबूर है जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा अत्यधिक बढ़ा हुआ है। माननीय प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन की महत्वाकांक्षी योजना पर एक विशेष सवाल खड़ा होता है क्या सिर्फ होर्डिंग और प्रचार प्रसार में ही स्वच्छ भारत बनाया गया है। उक्त गांव में सभी घरों के लिए नाली बनी हुई है परंतु प्रार्थी के घर के लिए नाली नहीं बनाई जा रही है। जो कि प्रार्थी के घर से मुख्य नाला लगभग 30 मीटर है। नाली प्रार्थी के घर से मुख्य नाले में जोड़ना है।
हमारी टीम प्रार्थी से वार्ता की तो बताया गया कि ब्लॉक से लेकर जिले तक सभी संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दे चुका हूं परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई अब इस मामले को लेकर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिलेंगे ।