अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर टीम ने मारा छापा

0
164

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव

सफीपुर अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर छापा मारने गयी टीम के साथ संचालकों ने अभ्रदता की।सीएचसी अधीक्षक की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम ने आरोप पत्र देकर अनुमति पत्र तलब किया
विकास खण्ड के चकलवंशी कस्बे में अरसे से अवैध रूप से क्लीनिक संचालित किया जा रहा था।जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने आईजीआरएस पर की थी।शिकायत पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आरके वर्मा के नेतृत्व में एक टीम जांच करने पहुंची।जहाँ क्लीनिक संचालक कोई भी कागज नही दिखा सका।अधीक्षक डॉक्टर आरके वर्मा ने बताया कि संचालकों व उनके कर्मचारियों ने टीम के साथ अभ्रदता की जिसपर टीम वापस लौट आयी और एसडीएम व पुलिस बल के साथ पुनः टीम मौके पर पहुंच कर जांच की तो अवैध रूप से 7 बेड जिसपर मरीज भर्ती थे।वही मौके पर मिले तीन कर्मचारी बिना किसी डिग्री के कार्य करते पाए गए।कोई डॉक्टर भी मौके पर मौजूद नही मिला। एसडीएम ने आरोप पत्र देकर शुक्रवार को पत्रावली के साथ संचालक को तलब किया है।