प्रसपा ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

0
187

ओमी मिश्रा

सिद्धि संवाददाता – सदर, उन्नाव

आज पेट्रोलियम पदार्थों डीजल पेट्रोल व घरेलू गैस के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने जिला अध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष उन्नाव बार एसोसिएशन के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी उन्नाव के माध्यम से अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रश्मि सिंह को सौंपा। इसके पूर्व पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सिंचाई डाक बंगले से सैकड़ों मोटरसाइकिलो से जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंचे।
इस अवसर पर जिला प्रभारी हरिशंकर यादव ,राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ आर् एन सिंह प्रमुख महासचिव आलोक निगम ,महामंत्री धर मंगल सिंह ,महासचिव विकास वर्मा ,जिलाध्यक्ष युवजनसभा ललित यादव, जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी विपिन तिवारी, प्रदेश सचिव अधिवक्ता सभा कमलेश दीक्षित ,राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा यतींद्र शुक्ला ,सचिव राजेंद्र बाजपेई, सचिव शैलेश अवस्थी उषा सिंह, शीबा खान आदि मौजूद रहे।