सिद्धि संवाददाता – उन्नाव
जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार जी ने कोरोना काल में उपयोग आने वाले पौधे जिनमें औषधिय गुण होते हैं, वितरित किए। यह पौधे शाम को निराला उद्यान में आने वाले जनमानस को वितरित किए गए, साथ ही सहायक उद्यान निरीक्षक नन्हे लाल पाल इन पौधों की गुणवत्ता के बारे में सभी लोगों को जानकारी भी दे रहे थे। लगभग डेढ़ सैकड़ा से ऊपर पौधे वितरित किए गए। यह पौधे प्रधान चौधरी ईश्वरी लाल की देखरेख में जिला उद्यान में ही विकसित किए गए थे। इस मौके पर जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि, अभी हाल ही में महामारी के दौरान जब सभी दवाइयां फेल हो गई थी तब लोगों ने आयुष के तहत कई औषधि पौधों की पत्तियों और प्राकृतिक वस्तुओं से बने काढ़े का प्रयोग किया, और अपने आप को बचाया निश्चय ही हमारे पेड़ पौधों में हमारे जीवन की रक्षा के लिए सभी तत्व मौजूद हैं, बस इनका उपयोग हमें सावधानी से करना चाहिए और हमको पेड़ लगाकर उनका संरक्षण भी करना चाहिए ताकि हमारे जीवन के गंभीर क्षणों में यह पेड़ हमारी रक्षा कर सकें।