उन्नाव की सड़कों पर मौत की डिलीवरी — यातायात व्यवस्था की बड़ी नाकामी, सिलिंडर से लदी बाइक (UP35 AR 9509) किसी भी वक्त बन सकती है हादसे का कारण

0
228

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो – सिद्धि टुडे, उन्नाव

उन्नाव में यातायात विभाग की लापरवाही अब सीधे लोगों की जान से खिलवाड़ करती दिख रही है। मुख्य सड़क पर चलती एक मोटरसाइकिल (वाहन संख्या UP35 AR 9509) पर कई भारी एलपीजी सिलिंडर लादकर खुलेआम दौड़ाई जा रही है, मानो शहर की सड़कों पर मौत की डिलीवरी की जा रही हो। यह न सिर्फ नियमों का खुला उल्लंघन है, बल्कि आसपास चलने वाले हर वाहन और पैदल यात्रियों के लिए गंभीर खतरा है।

एलपीजी सिलिंडर अत्यधिक संवेदनशील होते हैं और इनके परिवहन के लिए तय सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य है। लेकिन इस मामले में न तो कोई सुरक्षा बेल्ट नजर आ रही है, न चेतावनी बोर्ड, न सुरक्षित वाहन और न ही किसी प्रकार की निगरानी। अचानक ब्रेक, सड़क का झटका या जरा-सा टकराव—किसी भी पल बड़ा धमाका हो सकता है और गंभीर जनहानि हो सकती है।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह सब शहर के मुख्य मार्ग पर हुआ, जहां पुलिस और यातायात विभाग की गाड़ियाँ अक्सर गश्त करती हैं। इसके बावजूद इस तरह की स्पष्ट लापरवाही पर कोई कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े करता है। क्या संबंधित विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है? क्या यातायात नियम सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह गए हैं?

नियम साफ कहते हैं कि सिलिंडर जैसे संवेदनशील पदार्थों का परिवहन मोटरसाइकिल पर प्रतिबंधित है, फिर भी वाहन संख्या UP35 AR 9509 का इस तरह सड़कों पर घूमना विभाग की कार्यशैली पर बड़ा सवाल है।

उन्नाव में पहले भी गैस से जुड़ी दुर्घटनाएँ चर्चा में रही हैं, ऐसे में इस तरह की लापरवाही किसी भी दिन जानलेवा साबित हो सकती है।

समय रहते अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो हादसे की जिम्मेदारी किसकी होगी—वाहन चालक की या उन विभागों की जो व्यवस्था संभालने के लिए बैठे हैं?