भारत में हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने पर उन्नाव में उत्सव — खिलाड़ियों ने मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, केक काटकर मनाया जश्न

0
178

सर्वेश कुमार

सिद्धि संवाददाता, उन्नाव

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम, उन्नाव में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिला खेल कार्यालय उन्नाव के तत्वावधान में भारत के हॉकी के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर केआईसी और केआईएससीई के शुभ अवसर पर भव्य आयोजन किया गया।
खिलाड़ियों ने हॉकी के शताब्दी वर्ष पर हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और केक काटकर उल्लासपूर्वक जश्न मनाया।

इस अवसर पर बालक एवं बालिका वर्ग में जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री प्रवीण मिश्रा, प्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष उन्नाव, एवं श्री मुकेश कुमार सब्बरवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी उन्नाव के करकमलों द्वारा किया गया।

हॉकी बालिका प्रतियोगिता

बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला “द लीडिंग वुमन उन्नाव” और “वंडर वुमन उन्नाव” के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में वंडर वुमन की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी, वहीं द लीडिंग वुमन उन्नाव ने निर्णायक एक गोल दागकर 1-0 से विजय हासिल की और विजेता बनी।

हॉकी बालक प्रतियोगिता

बालक वर्ग में 06 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम उन्नाव और किंग्सन इंटर कॉलेज उन्नाव के बीच खेला गया। पहले हाफ में किंग्सन इंटर कॉलेज ने 2 गोल किए, लेकिन दूसरे हाफ में स्पोर्ट्स स्टेडियम उन्नाव की टीम ने शानदार वापसी करते हुए लगातार 3 गोल दागे और 3-2 से विजेता बनकर ट्रॉफी अपने नाम की।

प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें श्री पी.के. मिश्रा (सचिव, जिला क्रिकेट एसोसिएशन उन्नाव), श्रीमती निशा मिश्रा (सचिव, जिला हॉकी एसोसिएशन उन्नाव), और श्री मुकेश कुमार सब्बरवाल (क्रीड़ा अधिकारी, उन्नाव) ने विजेता और उपविजेता टीमों को मेमेंटो देकर सम्मानित किया।

क्रीड़ा अधिकारी श्री सब्बरवाल ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए खेल भावना को जीवन का मूल मंत्र बताया।
कार्यक्रम में सलोनी रावत, शोनू (वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी) सहित अनेक खेल प्रेमियों — ममता, विकास अवस्थी, मनोज कुमार, शिवानी गुप्ता, शशिकांत, कुशमेश कुमार, आनंद मोहन, मुन्नालाल, सोमप्रकाश, राजू, रामसेवक, मोहित, शिवम् आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।