फर्जी मार्कशीट कांड पर ईडी की बड़ी कार्रवाई!

0
75

अनुज कुमार वर्मा 

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव 

 

सरस्वती मेडिकल कॉलेज उन्नाव में सुबह 7 बजे से छापेमारी जारी, हरियाणा-हापुड़-नई दिल्ली में भी एक साथ रेड

 

उन्नाव। फर्जी मार्कशीट और संदिग्ध दाखिला प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्नाव के सरस्वती मेडिकल कॉलेज में तड़के 7 बजे से छापेमारी शुरू की।

 

सूत्रों के मुताबिक, ईडी की 8 सदस्यीय विशेष टीम कॉलेज परिसर में पहुंची और वित्तीय लेनदेन, प्रवेश अभिलेखों व अन्य दस्तावेजों की गहन जांच-पड़ताल शुरू की। कार्रवाई के दौरान कई महत्वपूर्ण फाइलें और कंप्यूटर डाटा कब्जे में लिए गए हैं।

 

ईडी की यह छापेमारी सिर्फ उन्नाव तक सीमित नहीं रही। इसके साथ ही हरियाणा, नई दिल्ली और हापुड़ में भी संबंधित ठिकानों पर एक साथ रेड की गई है। जांच एजेंसी फर्जी अंकों, अवैध दाखिलों और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़े दस्तावेज खंगालने में जुटी है।

 

माना जा रहा है कि यह कार्रवाई शिक्षा क्षेत्र में फैल रहे फर्जीवाड़े के बड़े नेटवर्क पर शिकंजा कसने की दिशा में उठाया गया निर्णायक कदम है।

ईडी अधिकारियों के अनुसार, कॉलेज प्रबंधन से पूछताछ की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है।