अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
उन्नाव जनपद के पुरवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ऊचगांव सानी में शनिवार सुबह मिड-डे मील की तैयारी के दौरान शिक्षिका और रसोइयों के बीच जमकर विवाद और मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि टीचर प्रियंका श्रीवास्तव (35) और तीन रसोइयों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई जो धीरे-धीरे बढ़कर हाथापाई में बदल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिक्षिका ने एक रसोइया को पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और उस पर लात-घूंसों की बौछार कर दी। रसोइयों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए शिक्षिका पर डंडे और लात-घूंसों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे अन्य स्टाफ को भी चोटें आईं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी व्यक्ति ने बनाकर वायरल कर दिया।
वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीण विद्यालय पहुंच गए और शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ने स्थिति का जायजा लिया और बच्चों, स्टाफ व ग्रामीणों से पूछताछ की। प्रारंभिक रिपोर्ट में शिक्षिका का व्यवहार अनुशासनहीन और शिक्षक आचरण नियमावली के विरुद्ध पाया गया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अमिता सिंह ने तत्काल प्रभाव से शिक्षिका प्रियंका श्रीवास्तव को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि वीडियो में जो दृश्य सामने आए हैं, वे बेहद गंभीर हैं। किसी भी शिक्षक का इस प्रकार का आचरण स्वीकार्य नहीं है।
यह पहली बार नहीं है जब शिक्षिका प्रियंका श्रीवास्तव विवादों में आई हों। इससे पहले 21 अगस्त और 14 अक्टूबर को भी विद्यालय में उनसे झगड़े और अभद्रता की घटनाएं हो चुकी हैं। यहां तक कि उन्होंने अपने सहकर्मियों और प्रधानाध्यापक के साथ भी दुर्व्यवहार किया था।
प्रधानाध्यापक और स्कूल स्टाफ द्वारा विभाग को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि शिक्षिका का अनुशासनहीन व्यवहार विद्यालय का माहौल बिगाड़ रहा है और बच्चों के एडमिशन पर भी असर पड़ रहा है।
ग्रामीणों और विद्यालय प्रबंधन समिति ने प्रशासन से मांग की है कि विद्यालय की गरिमा बनाए रखने के लिए शिक्षिका के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।




























