अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
उन्नाव। कोतवाली सदर पुलिस ने शुक्रवार देर रात शहर के 2.0 कैफे पर छापा मारते हुए तीन युवकों को हुक्का पीते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि कैफे में अवैध रूप से हुक्का परोसा जा रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह छापेमारी की गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कैफे की तलाशी ली, जहां से दो हुक्का और दो हुक्का पाइप बरामद किए गए। पुलिस ने हुक्का पी रहे तीनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया। तीनों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह अवैध गतिविधि कब से संचालित हो रही थी और इसके पीछे कौन-कौन शामिल हैं।
वहीं, पुलिस ने कैफे संचालक के खिलाफ भी जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्नाव पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में नशे और अवैध कारोबार के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी रहेगा।




























