उन्नाव : आईपीएसआर कॉलेज में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
289

अनुज कुमार वर्मा 

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव 

 

उन्नाव। महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के उद्देश्य को लेकर आईपीएसआर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस, सोहरामऊ में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण और पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक उन्नाव जय प्रकाश सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में आत्मरक्षा और साइबर सुरक्षा की जानकारी हर लड़की के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्राओं से अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने और किसी भी विपरीत परिस्थिति में हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करने की अपील की।

 

वहीं, क्षेत्राधिकारी सफीपुर सोनम सिंह ने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112 व 1098 की जानकारी साझा की और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे में उपयोगी सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही सुरक्षा की पहली सीढ़ी है।

 

कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने ‘नारी सशक्तिकरण’ पर एक भावनात्मक नाट्य प्रस्तुति दी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। मंच संचालन कॉलेज के शिक्षकों द्वारा किया गया।

 

अंत में अतिथियों का सम्मान किया गया और सभी ने सामूहिक रूप से “सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश” का संकल्प लिया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन, पुलिस विभाग के अधिकारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।