अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
उन्नाव कोतवाली सदर क्षेत्र के एक युवक के साथ फोनपे एप के माध्यम से हुई साइबर ठगी के मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ₹16,900 की रकम वापस दिलाई। पीड़ित युवक ने ठगी की शिकायत साइबर हेल्पलाइन पर दर्ज कराई, जिसके बाद उन्नाव पुलिस की साइबर टीम तुरंत सक्रिय हुई।
तकनीकी विश्लेषण और ट्रांजेक्शन ट्रैकिंग के जरिए पुलिस ने रकम को फ्रीज कराया और विभिन्न वॉलेट कंपनियों से समन्वय स्थापित किया। साइबर टीम की सतर्कता और कुशल कार्रवाई से पीड़ित की मेहनत की कमाई सुरक्षित लौट आई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस सफलता में कोतवाली सदर पुलिस और साइबर शाखा के बीच बेहतर टीमवर्क रहा। उन्नाव पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनजान कॉल, मैसेज या लिंक पर क्लिक करने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना 1930 या स्थानीय पुलिस को दें।




























