शारदीय नवरात्र के आठवें दिवस पर भंडारे का प्रसाद लेने जुटे भक्त, प्रसाद पाकर भक्तों ने लगाए जयकारे*

0
101

*पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला सिद्धि टुडे मंडल संपादक प्रयागराज उत्तर प्रदेश*

 

 

कौशाम्बी अषाढ़ा व फैजीपुर शारदीय नवरात्र के

आठवें दिन दुर्गा पूजा पंडालों में भंडारे की धूम रही। कहीं पूड़ी, सब्जी, कहीं खीर और दम आलू कहीं बुदिया का वितरण होता रहा। इस दौरान भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्तों की भीड़ जुटी रही। भंडारे की शुरुआत कन्या पूजन के बाद अन्य भक्तो ने भी माता का प्रसाद ग्रहण किया। इसमें महिलाओं की संख् या भी काफी अधिक

रही। भंडारा देर रात तक चला। भक्तों ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और जयकारे लगाए। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था।

भंडारे का आयोजन अषाढा चौराहा स्थित नव युवक दुर्गा कमेटी की ओर से दुर्गा पूजा पंडाल में भंडारे का आयोजन आदि संदीप वर्मा ऋषभ केसरवानी भक्त मौजूद रहे