अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत आज प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन के बच्चों को एस.आर.जी. डॉ. रचना सिंह के संयोजन में महिला थाना का भ्रमण कराया गया।
इस दौरान महिला थाना प्रभारी रेखा सिंह ने छात्राओं को सरकार द्वारा बालिकाओं और महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया तथा जीआरएस (ग्रामीण शिकायत निवारण प्रणाली) की जानकारी विस्तार से समझाई।
वहीं पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सीनियर सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा ने बच्चों को थानों की कार्यप्रणाली, कंट्रोल रूम और 112 की सेवाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने छात्राओं को महिला हेल्पडेस्क, शस्त्रों, यातायात नियमों, महिला अधिकारों और साइबर अपराधों से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में छात्राओं ने अपनी जिज्ञासाओं से जुड़े प्रश्न पूछे, जिनका महिला थाना प्रभारी रेखा सिंह और एसएसआई अनूप मिश्रा ने विस्तारपूर्वक उत्तर दिया। इस अवसर पर छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों से भी अवगत कराया गया और कहा गया कि किसी भी आपात स्थिति में इनका प्रयोग करने पर पुलिस तुरंत सहायता के लिए पहुंचेगी।
इस दौरान बच्चों के साथ एसआरजी डॉ. रचना सिंह, मुसर्रत फातिमा और विद्यालय की शिक्षिका नूपुर श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीं।



























