अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
नवरात्रि के पावन अवसर पर उन्नाव के नवाबगंज क्षेत्र के प्राचीन मां कुशेहरी देवी मंदिर और प्राचीन मां दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना कर माता रानी के दर्शन किए और मनोकामनाएं मांगी।
भीड़ बढ़ने के कारण मंदिर परिसर के बाहर और आसपास की सड़कों पर यातायात अव्यवस्थित हो गया। जगह-जगह वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति बिगड़ती देख नवाबगंज चौकी प्रभारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाली। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर वाहनों को डायवर्ट किया और कुछ ही घंटों में जाम को समाप्त कर यातायात को सुचारु किया।
मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस और मंदिर प्रशासन ने पहले से ही पुख्ता इंतजाम किए थे। भीड़ पर नजर रखने के लिए जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मंदिर प्रबंधन ने भी प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखा।
सीसीटीवी कैमरों की मदद से लगातार निगरानी की गई, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके। नवरात्रि के दौरान उमड़ने वाली भीड़ प्रशासन और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होती है, लेकिन इस बार संयुक्त प्रयास से व्यवस्था को संभाल लिया गया।
श्रद्धालुओं ने भी पुलिस-प्रशासन की व्यवस्था की सराहना की और शांतिपूर्वक दर्शन-पूजा संपन्न किए।




























