अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में बुधवार को हुई एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। यहां रहने वाले 35 वर्षीय राज मिस्त्री देवी प्रसाद ने भाई से चल रहे जमीन विवाद से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मेहनतकश मजदूर की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया और ग्रामीणों में भी शोक की लहर दौड़ गई।
मृतक देवी प्रसाद की शादी करीब सात साल पहले हुई थी। परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं। वह मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। परिजनों के अनुसार, काफी समय से उनका अपने सगे भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस पारिवारिक कलह ने धीरे-धीरे देवी प्रसाद को अंदर ही अंदर तोड़ दिया और आखिरकार उन्होंने जिंदगी खत्म करने का कदम उठा लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों का कहना है कि देवी प्रसाद ईमानदार और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। हमेशा दूसरों की मदद करने को तैयार रहते थे, लेकिन पारिवारिक झगड़े ने उनकी जिंदगी छीन ली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे, जिससे आत्महत्या के पीछे की परिस्थितियों को विस्तार से समझा जा सके।
देवी प्रसाद की मौत ने जहां एक ओर परिवार से उसका सहारा छीन लिया, वहीं गांव में भी गहरी उदासी छा गई है। लोग आपसी विवाद को हल न कर पाने के इस दर्दनाक अंजाम से बेहद दुखी और स्तब्ध हैं।





























