अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
विकास भवन स्थित सभागार में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय परामर्श/समीक्षा समिति (डीसीसी/डीएलआरसी) की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में सर्किल प्रमुख, आंचलिक प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक सहित जिले के सभी बैंक प्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यम योजना, ओडीओपी, एमवाईएसवाई, स्वयं सहायता समूह, सीसीएल, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना समेत सरकार द्वारा प्रायोजित समस्त ऋण योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि पात्र आवेदकों को योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन ऋण आवेदनों को बैंकों द्वारा निरस्त किया गया है, उनका पुनः परीक्षण कर पात्र आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराया जाए। साथ ही लंबित आवेदन पत्रों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
डीएम श्री राठी ने स्पष्ट किया कि युवा, किसान और महिलाएं स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की राह पर तभी आगे बढ़ पाएंगे जब बैंक ऋण वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाएंगे। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लाभार्थियों के साथ सहयोगात्मक रवैया अपनाएं और शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं को धरातल पर उतारें।
इस अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री राजकुमार गौतम ने सभी बैंकों की ओर से आश्वस्त किया कि ऋण जमानुपात में बढ़ोत्तरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सेक्टर पूरी प्रतिबद्धता के साथ पात्र लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध कराएगा और शासन की योजनाओं को सफल बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
बैठक में परियोजना निदेशक श्री तेजवंत सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री अभिताभ कुमार यादव, उपायुक्त उद्योग करुणा राय, उपायुक्त एनआरएलएम मुनीश कुमार, जिला कृषि अधिकारी शशांक, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार सिन्हा सहित समस्त बैंकर्स व विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।





























