प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजयुमो ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

0
1507

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो–सिद्धि टुडे, उन्नाव

रक्तदाताओं का विधायक पंकज गुप्ता ने किया सम्मान, कहा – समाज सेवा का श्रेष्ठ उदाहरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस को भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने सेवा सप्ताह के रूप में मनाया। इसी क्रम में शुक्रवार को भाजयुमो और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानवता की सेवा के संकल्प के साथ रक्तदान किया।

भाजयुमो नगर महामंत्री अमन सहित कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। रक्तदान के उपरांत सदर विधायक पंकज गुप्ता ने अमन को माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है। यह केवल किसी जरूरतमंद की जान बचाने का माध्यम ही नहीं बल्कि मानवता के प्रति समर्पण और संवेदनशीलता का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा का यह स्वरूप युवाओं के लिए प्रेरणादायक है और ऐसे प्रयास समाज को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।

विधायक ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को पूरे देश में सेवा कार्यों से जोड़कर मनाया जा रहा है। कहीं सफाई अभियान चल रहा है, कहीं पौधरोपण किया जा रहा है तो कहीं रक्तदान जैसे पुनीत कार्यों के जरिए समाज को संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेवा का यह संकल्प ही भारतीय संस्कृति की पहचान है और भाजपा कार्यकर्ता उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।

शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, भाजपा नेत्री नूतन सिंह, वरिष्ठ नेता बाला राव गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, रितेश सिंह सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने वाले हैं।

शिविर में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। सुबह से ही बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता रक्तदान के लिए पहुंचे। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद एक-एक कर रक्तदान किया गया। कई नए रक्तदाताओं ने बताया कि यह अनुभव उनके लिए बेहद संतोषजनक और प्रेरणादायक रहा। उन्होंने कहा कि यदि उनके रक्त से किसी की जान बचती है तो इससे बड़ा पुण्य कोई नहीं हो सकता।

आयोजकों ने बताया कि शिविर में एकत्रित रक्त को स्थानीय ब्लड बैंकों को सौंपा जाएगा। इससे न केवल अस्पतालों में जरूरतमंद मरीजों की मदद होगी बल्कि आकस्मिक परिस्थितियों में रक्त की कमी से होने वाली परेशानियों से भी राहत मिलेगी।

रक्तदान शिविर का माहौल सेवा, समर्पण और सकारात्मकता से सराबोर था। कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए यह संकल्प भी लिया कि वे आगे भी सेवा कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेते रहेंगे। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि युवा शक्ति जब समाज सेवा में लगती है तो न केवल लोगों का जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि समाज को नई दिशा भी दी जा सकती है।