एसडीएम व सीओ की अध्यक्षता में पश्चिम शरीरा थाने में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

0
116

पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला सिद्धि टुडे मंडल संपादक प्रयागराज उत्तर प्रदेश

*थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पाण्डेय ने पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के दिए निर्देश*

कौशाम्बी – पश्चिम शरीरा थाना परिसर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी मंझनपुर ने की। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी जे.पी. पांडेय, अधिशासी अधिकारी अंशुमान सिंह एवं थाना अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पांडेय मौजूद रहे।


बैठक में अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि त्योहारों में डीजे का प्रयोग कम से कम किया जाए। साथ ही पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा। बिना प्रशासनिक अनुमति के किसी भी प्रकार का पंडाल नहीं लगाया जाएगा। इसके अलावा पंडालों में पुलिस बल के साथ वारंटियर की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सब इंस्पेक्टर फारुख खान, कमलेश पांडेय, गणेश दत्त पटेल, अभय प्रताप सिंह, रणविजय सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन केशरवानी, शहंशा अकबर, विनोद केशरवानी, जितेंद्र कौशल सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।