पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला सिद्धि टुडे मंडल संपादक प्रयागराज उत्तर प्रदेश
कौशाम्बी:- राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्यों की प्राप्ति में सहायक अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 नवंबर को प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित होगी। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जिला संयोजक राम स्नेही श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में इस परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कौशाम्बी द्वारा जारी पत्र में समस्त माध्यमिक विद्यालयों को इस परीक्षा का अपने विद्यालयों में आयोजन करवाने हेतु आपेक्षित सहयोग करने की बात कही गई है। जिससे अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सकें। परीक्षा सह प्रभारी व जिला युवा समन्वयक डॉ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि गत वर्ष इस परीक्षा में प्रदेश के लगभग 8लाख छात्रों ने प्रतिभाग किया था। यह परीक्षा छात्रों के नैतिक राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानवोचित गुणों के आकलन करने एवं शिक्षा के साथ विद्या की भी प्राप्ति के उद्देश्य से पूरे देश में सन1994 से आयोजित हो रही है। इस परीक्षा को लेकर जनपदीय परीक्षा समिति के सदस्यों जिसमें राकेश अग्रहरि डॉ. बृजेश द्विवेदी रामचंद्र सिंह नरेशचंद्र सुरेश जायसवाल प्रेमलता अग्रहरि संध्या नीरज जायसवाल अभिषेक जायसवाल सौरभ वर्मा आदि ने अधिकाधिक छात्रों को बैठाने का संकल्प करते हुए आपेक्षित सहयोग हेतु शिक्षा निदेशक उप्र एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कौशाम्बी का आभार व्यक्त किया है। वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी के 99 वें जन्मदिवस कार्यक्रम रक्तदान शिविर व परीक्षा की तैयारियों को लेकर इंद्रवाटिका अतिथि गृह करारी में 14 सितंबर को एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सुपर 50 यूथ ग्रुप एवं जनपद के सभी परिजनों को शामिल होने का आह्वान किया गया है।



























