अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
उन्नाव जनपद के मौरावां क्षेत्र में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक और एक दलाल की करतूत से अनपढ़ किसान ठगी का शिकार हो गया। किसान का आरोप है कि चक्की और सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के नाम पर उससे 11 लाख रुपये हड़प लिए गए।
पीड़ित किसान ने मौरावां थाने और जिले के अधिकारियों से शिकायत की है कि बैंक मैनेजर और दलाल ने 9.90 लाख का लोन दिलाने का वादा किया था। इसके एवज में उससे 1.10 लाख रुपये मार्जिन मनी और 30 हजार रुपये फाइल चार्ज मांगे गए। किसान ने मार्जिन मनी बैंक में जमा कर दी, जबकि फाइल चार्ज सीधे बैंक प्रबंधक को सौंप दिए।
शिकायत के अनुसार बैंक प्रबंधक ने किसान से दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कराए और उसके नाम का पैसा किसी अपने करीबी फर्म को ट्रांसफर कर दिया। नतीजा यह हुआ कि न तो किसान को लोन मिला और न ही ऊर्जा संयंत्र। इतना ही नहीं, जब किसान ने आवाज उठाई तो उसे जेल भिजवाने की धमकी दी गई।
पीड़ित किसान न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना न केवल किसान के विश्वास के साथ छल है बल्कि बैंकिंग व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है।




























