एएनएम पर आशा बहू भर्ती के नाम पर 20 हजार रुपये ठगी का आरोप

0
175

पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला सिद्धि टुडे मंडल संपादक प्रयागराज उत्तर प्रदेश

कौशांबी। चरवा कोतवालीके उदाथू गढ़वा गांव में एएनएम पर आशा बहू की भर्ती करवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में आरोपी महिला के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उदाथू गढ़वा गांव निवाड़ी जिलाजीत पुत्र गणेश प्रसाद ने बताया कि एएनएम ने उनकी भाभी रीना देवी पत्नी इंद्रजीत को आशा बहू की भर्ती कराने के नाम पर 40 हज़ार रुपये मांग किया था। जिलाजीत के अनुसार वह झांसे में आकर दो माह पहले जुलाई में 20 हज़ार रुपये दे दिया था। लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी न तो भर्ती हुई और न ही पैसे लौटाए गए। आरोप है कि रुपए मांगने पर वह अब आनकानी कर रही है। पीड़ित ने बृहस्पतिवार को थाने जाकर एएनएम के खिलाफ तहरीर दी है।