थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा अवैध तमंचा,कारतूस व अन्य समान के साथ चोरी की फिराक से खड़े शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

0
144

क्रिश केसरवानी सिद्धि संवाददाता श्री बटन कौशांबी

कौशांबी जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.09.2025 को थाना सैनी पुलिस टीम द्वारा गश्त/चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि एक शातिर अपराधी जो पूर्व में चोरी के मुकदमें मे जेल जा चुका है, पुनः चोरी करने की फिराक में है । प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर कमासिन ओवर ब्रीज के नीचे खड़े संदिग्ध व्यक्ति नवी अहमद पुत्र सगीर अहमद निवासी नया नगर मंझनपुर थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी को हिरासत में लेकर पूछताछ व जामा तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व अन्य समान बरामद हुया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 311/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा