खाद को लेकर ब्लॉक बिछिया में किसानों में मचा हाहाकार, सचिव पर अनियमितता के आरोप

0
139

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

उन्नाव। ब्लॉक बिछिया में खाद की किल्लत ने किसानों की कमर तोड़ दी है। लगातार हो रही बारिश और फसलों की बढ़ती ज़रूरत के बीच किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन ब्लॉक मुख्यालय और समितियों पर उन्हें सिर्फ़ मायूसी ही हाथ लग रही है।

किसानों का आरोप है कि ब्लॉक में तैनात सचिव खाद वितरण में भारी अनियमितता कर रहे हैं। जिन किसानों को खाद की सख्त ज़रूरत है, उन्हें टाल-मटोल कर वापस भेजा जा रहा है, जबकि चुनिंदा लोगों को मनमाने ढंग से खाद उपलब्ध कराई जा रही है। इससे नाराज़ किसानों ने सचिव पर मिलीभगत और भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है।

ग्राम पंचायतों से आए किसानों का कहना है कि वे सुबह से शाम तक लाइन में लगते हैं, लेकिन शाम होते-होते यह कहकर लौटा दिया जाता है कि खाद खत्म हो गई। “हमारा धान और गन्ना खाद के बिना खराब हो रहा है, लेकिन अधिकारी और सचिव सिर्फ़ आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लेते हैं,” किसानों ने गुस्से में कहा।

इस मुद्दे को लेकर ब्लॉक क्षेत्र में किसानों के बीच आक्रोश तेजी से बढ़ रहा है। किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही खाद की आपूर्ति दुरुस्त नहीं की गई और सचिव की अनियमितताओं की जांच नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

अब देखना यह होगा कि प्रशासन किसानों की इस समस्या पर कब तक संज्ञान लेता है और ब्लॉक स्तर पर हो रही इस गड़बड़ी पर लगाम लगाता है।