सेवानिवृत्त हुये पुलिस कर्मियों को दी गयी ससम्मान विदाई*

0
136

*क्रिश केशरवानी सिद्धि संवाददाता सिराथू कौशांबी*

कौशांबी आज दिनांक 31.08.2025 को श्री जनेश्वर प्रसाद पाण्डेय क्षेत्राधिकारी कौशाम्बी व श्री शिवांक सिंह क्षेत्राधिकारी मंझनपुर द्वारा पुलिस कार्यालय कौशाम्बी में सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों को पुष्प माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेट कर, प्रशस्ति पत्र देकर ससम्मान विदाई दी गयी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी । इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक कौशाम्बी भी मौजूद रहे ।
1. उ0नि0ना0पु0 श्री कमला सिंह यादव
2. उ0नि0ना0पु0 श्री जयपान सिंह यादव
3. उ0नि0ना0पु0 श्री जितेन्द्र सिंह
4. उर्दू अनुवादक/सह वरिष्ठ सहायक श्री सैय्यद कमर अब्बासी नकवी
5. फालोवर श्री रामाकान्त मिश्र