समाजसेवा की मिसाल बनी युवा अधिवक्ता ज्योत्सना गोयल का जन्मदिवस

0
237

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

उन्नाव। सदर की जानी-मानी युवा समाजसेविका एवं अधिवक्ता बार एसोसिएशन की पूर्व संयुक्त मंत्री ज्योत्सना गोयल ने अपना जन्मदिवस इस बार कुछ अलग और खास अंदाज़ में मनाकर समाज के लिए एक मिसाल पेश की।

शहर के बड़े हनुमान मंदिर परिषद के बाहर ठहरने वाले गरीब, बेसहारा व जरूरतमंद बच्चों, वृद्ध दादा-दादी और माताओं के बीच बकायदा केक काटकर उन्होंने अपना विशेष दिन साझा किया। इस अवसर पर वृद्ध माताओं ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए माला पहनाकर दीर्घायु की शुभकामनाएं दीं। वहीं छोटे बच्चों के बीच केक, समोसे, बिस्किट, नमकीन और चॉकलेट वितरित किए गए।

इसके अतिरिक्त कचहरी परिसर में भी अधिवक्ता साथियों के बीच जन्मदिवस का उत्सव मनाया गया, जहाँ ज्योत्सना गोयल को सहयोगियों ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं। सुबह से लेकर शाम तक बधाइयाँ देने वालों का तांता लगा रहा।

कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश युवा समाजसेवी टीम के संस्थापक एवं अध्यक्ष अमित यादव विशेष रूप से मौजूद रहे और उन्होंने ज्योत्सना गोयल को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता आर. के. गोयल, रवीन्द्र प्रताप रावत, प्रियंका कुशवाहा, शाशी, प्रभा शाक्य, शानिली, ज्योति तिवारी, सोनालिका गुप्ता, प्रतिभा वर्मा सहित कई समाजसेवी एवं अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे।

युवा समाजसेविका ज्योत्सना गोयल ने इस अवसर पर कहा कि “सच्चा सुख तभी मिलता है, जब हम अपने विशेष पलों को उन लोगों के साथ साझा करें जिन्हें इसकी सबसे अधिक जरूरत है।”

उनका यह प्रेरणादायी प्रयास न केवल समाजसेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम है बल्कि युवा पीढ़ी के लिए एक संदेश भी है कि खुशी बाँटने से ही जीवन में सच्चा परमानन्द मिलता है।