*मनोज कुमार*
*सिद्धि संवाददाता करारी-कौशाम्बी*
कौशाम्बी।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा गुरुवार को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आम नागरिकों ने अपनी शिकायतें व समस्याएं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखीं।
एसपी ने प्रत्येक फरियादी की बात को गंभीरता से सुना और संबंधित थानों व विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित, विधिवत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करना है ताकि लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे।
इस अवसर पर पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। जनसुनवाई के दौरान कई मामलों में मौके पर ही कार्रवाई सुनिश्चित की गई।