सुपर 50 यूथ ग्रुप का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन जिसमें सिराथू ब्लॉक सहित कई ब्लॉक थे शामिल

0
48

*क्रिश केशरवानी*
*सिद्धि संवाददाता सिराथू कौशाम्बी*

कौशांबी: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के दिशा निर्देश पर युवा प्रकोष्ठ कौशाम्बी द्वारा सुपर 50 यूथ ग्रुप का एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन इंद्र वाटिका अतिथि गृह में संपन्न हुआ। जिला समन्वयक डॉ झुन्नू चौबे ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात युवा प्रज्ञा टोली द्वारा देव संस्कृति विश्वविद्यालय के सामूहिक कुल गीत का गायन किया वहीं गुरु वंदना तथा प्रज्ञा गीतों की प्रस्तुति ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। शिविर में आए हुए सैकड़ों प्रतिभागियों का मंच से तिलक कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि जय प्रकाश वर्मा ने लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम में नए युवा सदस्यों का परिचय और अपने विचार साझा करने का अवसर भी प्राप्त हुआ। जिला समन्वयक युवा प्रकोष्ठ व तबला वादक डॉ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी और सह प्रभारी व गायक सौरभ वर्मा ने युवा मंडल के संचालन एवं व्यवस्था पर उद्बोधन दिया टोली नायक संजय शर्मा ने हारमोनियम पर संगत की। कार्यक्रम में वरिष्ठ परिजनों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में व्यवस्थापक घनश्याम सिंह ने आए हुए कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में राजेंद्र केश्वरवानी राम आसरे विश्वकर्मा उमेश चंद्र केश्वरवानी शिवबाबू सुरेश जायसवाल राकेश अग्रहरि नरेशचंद्र प्रेमलता ओम बाबू वर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता जयदीप पाण्डेय संध्या शिव अवतार लल्ली उमेश निषाद हिमांशु दीपक वर्मा सुशील मिश्र नीरज द्विवेदी गौरव विश्वकर्मा हिमांशु राजकुमार शुक्ल मनीष महिमा सीता शिखर शुभम सहित गर्ल्स यूनिट की कार्यकर्ताएं शामिल रहीं।