किसानों की मांग है कि जिम्मेदार अधिकारी स्थिति का संज्ञान लें और शीघ्र जिप्सम उपलब्ध कराया जाए।*

0
131

 

पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला*
*सिद्धि संवाददाता – कौशांबी*

*कौशांबी* राजकीय कृषि बीज भंडार सरसवां में इस बार अब तक जिप्सम की आपूर्ति नहीं हो पाई है। जिससे किसान परेशान हैं। खेतों की उर्वरक क्षमता बढ़ाने और मृदा सुधार के लिए जिप्सम की आवश्यकता होती है, लेकिन समय से न मिलने के कारण किसान चिंतित हैं कि कैसे अपने खेतों को उपजाऊ बनाया जाए। गौरतलब है कि हर साल खरीफ व रबी सीजन से पहले किसानों को अनुदानित दरों पर जिप्सम उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन इस बार आपूर्ति न होने से किसान विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। बीज भंडार से जुड़े कर्मचारियों का कहना है कि अभी तक विभाग से कोई आपूर्ति नहीं आई है। वहीं, किसानों का कहना है कि अगर समय रहते जिप्सम नहीं मिला, तो खेती की लागत बढ़ेगी और उत्पादन पर असर पड़ेगा। किसान नेताओं ने कृषि विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द जिप्सम की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए, जिससे किसान खेतों की तैयारी समय से कर सकें।किसानों की मांग है कि जिम्मेदार अधिकारी स्थिति का संज्ञान लें और शीघ्र जिप्सम उपलब्ध कराया जाए।