उन्नाव की सड़कों का ऐसा नजारा तो बहुत बार देखा होगा।

0
210

निखिल वर्मा
नगर संवाददाता, उन्नाव

शाहगंज स्टेटबैंक के ठीक सामने
जहां पर लोगो का आवागमन लगातार रहता है वहां की ऐसी हालत पर शर्म आनी चाहिए जिम्मेवारों को इस तरह से सड़क का निर्माण किया जाता है कि कुछ ही दिनों बाद या बरसात या भारीभरकम वाहन गुजरने पर गड्ढे हो जाते है।। आज से पहले भी लगातार ऐसी स्थिति कई जगह देखने को मिली कभी आईबीपी पेट्रोल पंप के पास या कभी सब्जी मंडी के सामने ।

सड़क बनाने वाले कर्मचारी इसपर ध्यान नहीं देते बस टिपटॉप कर चले जाते है
आखिर क्यों ठेकेदारों से हो रही है गलतियां।।
उन्नाव को सुंदरीकरण बनाने का वचन दिया था कुछ लोगों ने।
क्या वह सब झूठ था सत्ता को पाने के लिए।

ऐसे में यदि कोई दुर्घटना होती है तो उसका जिम्मेवार कौन होगा।

इसपर ध्यान देना चाहिए।। जिम्मेवारो को।