किशोरी की शादी की सूचना पर पहुंची सीडब्ल्यूसी ने रुकवाया विवाह*

0
202

*पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला*
*सिद्धि संवाददाता – कौशांबी*

पश्चिम शरीरा। कस्बे क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी के बाल विवाह की सूचना पर सीडब्ल्यूसी और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी को रुकवाया दिया किशोरी को पुलिस बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा।पश्चिम शरीरा कस्बे के एक मोहल्ला में 16 वर्षीय नाबालिक की शादी परिवार वाले कानपुर के एक युवक के साथ तय कर दी थी। बृहस्पतिवार को शादी होनी थी।बुधवार को मेंहदी की रस्म हुई।और विवाह की तैयारियां चल रही थीं। घर के बाहर टेंट सजा था और मेहमानों के लिए खाना बन रहा था। तभी किसी ने हेल्पलाइन 1098 पर दुल्हन के नाबालिग होने की सूचना सीडब्ल्यूसी को दे दी सूचना मिलते ही उच्चाधिकारियों से संपर्क कर सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफयर कमेटी) के सदस्य बिंदेश्वरी प्रसाद बाल संरक्षण अधिकारी विपिन कुमार,चाइल्ड हेल्पलाइन के प्रोजेक्ट कोआडिनेटर विकास केशरवानी के साथ महिला कांस्टेबल पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। उन्होंने परिजनों से पूछताछ की और लड़की का आधार कार्ड देखा तो उसमें लड़की की उम्र करीब 16 वर्ष थी। टीम ने परिजनों को बाल विवाह कानून की जानकारी दी। बाल संरक्षण अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि बाल विवाह की जानकारी हुई थी। सीडब्ल्यूसी टीम के साथ मौके पर जाकर बाल विवाह को रुकवाया गया।आज वन स्टॉप सेंटर में रखा जाएगा साथ ही बृहस्पतिवार को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया जाएगा वहां के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।