उन्नाव: इंटेक्स मोबाइल सर्विस सेंटर में लगी आग, दमकल की दो गाड़ियां मौके पर

0
245

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

उन्नाव, शहर में पुराने पुल के सामने स्थित अमर उजाला कार्यालय के पास इंटेक्स मोबाइल सर्विस सेंटर में शनिवार को अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे सेंटर को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

दमकल कर्मियों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय लोग भी मदद को आगे आए
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में दमकल कर्मियों की मदद की। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना अब तक नहीं मिली है।

प्रशासन अलर्ट मोड पर
फिलहाल प्रशासन मामले पर नजर बनाए हुए है और आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद ही नुकसान का सही आकलन किया जाएगा। पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है और हालात पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।

आग बुझाने का काम जारी है, और जल्द ही हालात सामान्य होने की उम्मीद है।