अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
उन्नाव। जिलाधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बुधवार को आदर्श नगर स्थित यूनिवर्सल हेल्थ केयर सेंटर पर छापेमारी की। जांच के दौरान मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के संचालित पाया गया, जहां ₹1,66,395.90 मूल्य की 38 प्रकार की एलोपैथिक दवाएं भंडारित थीं। टीम ने सभी दवाओं को जब्त कर उन्हें दो प्लास्टिक बोरियों में सील कर दिया।
बिना लाइसेंस कर रहा था दवाओं की बिक्री
औषधि निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मेडिकल स्टोर का संचालन दीपेंद्र जायसवाल (निवासी 96, अब्बासपुर, उन्नाव) द्वारा किया जा रहा था, जिनके पास औषधियों की बिक्री का कोई वैध लाइसेंस नहीं था। बिना लाइसेंस के दवाओं का भंडारण और विक्रय औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 18(सी), 27 एवं 18(ए) के तहत दंडनीय अपराध है।
संदिग्ध दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे गए
छापेमारी के दौरान टीम ने तीन संदिग्ध दवाओं के नमूने जांच के लिए एकत्र किए हैं। मामले की विस्तृत जांच के बाद संबंधित व्यक्ति के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर किया जाएगा।
कार्रवाई में ये अधिकारी रहे शामिल
इस छापेमारी अभियान में नायब तहसीलदार सदर यशवंत सिंह, रायबरेली के औषधि निरीक्षक शिवेंद्र प्रताप सिंह, थाना कोतवाली सदर के उपनिरीक्षक ज्ञान सिंह व दीपक सिंह पटेल तथा हेड कांस्टेबल जितेंद्र सरोज शामिल रहे।
प्रशासन की सख्त चेतावनी
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना लाइसेंस संचालित किसी भी मेडिकल स्टोर को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में अवैध रूप से दवाओं की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





























