अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई 24 लाख की भूमि नगर पंचायत को सौंपी गई

0
359

अनुज कुमार वर्मा

सिद्धि टुडे संवाददाता– उन्नाव

उन्नाव

जिलाधिकारी उन्नाव के निर्देशन और उप जिलाधिकारी हसनगंज श्री रामदेव निषाद के नेतृत्व में नवाबगंज क्षेत्र में अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई प्रतिभा जाग्रति स्कूल के पास स्थित गाटा संख्या 787ड (रकबा 0.0273 हेक्टेयर) और श्रीमती सोनी (रकबा 0.0130 हेक्टेयर) पर अवैध रूप से किए गए निर्माण को हटाने के लिए की गई।

इस अभियान में नगर पंचायत नवाबगंज के अधिशासी अधिकारी (ईओ) श्री अनिल सिंह, राजस्व विभाग, और अजगैन पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से भाग लिया। पुलिस टीम ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाई ||

अवैध निर्माण को हटाकर संबंधित भूमि को नगर पंचायत नवाबगंज की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया। इस भूमि की बाजार मूल्य लगभग 24 लाख रुपये आंकी गई है।
यह कार्यवाही प्रशासन की सख्ती और अवैध कब्जों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। इस कदम से अन्य अवैध कब्जेदारों को कड़ा संदेश मिला है और जनहित में महत्वपूर्ण पहल की गई है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।