तहसील दिवस होने के बाद भी प्रशासनिक कार्यों का किया निस्तारण।

0
117

सत्यम सिंह चौहान

वरिष्ठ संवाददाता– वाराणसी

आपको बताते चले कि जनपद उन्नाव के अंदर बहुत से प्रशासनिक अधिकारी देखे गए परंतु सभी प्रशासनिक अधिकारियों में अगर किसी एक की बात की जाए तो उसमें से अविनाश चौधरी का नाम सबसे पहले आता है जिनके कार्यशाली को लेकर के आम जनमानस में बहुत सारा शहर फैला हुआ है जिसका परिणाम हमें यह देखने को मिला कि सब कुछ होने के बावजूद भी वह किस तरह से आम जनमानस के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। किस तरह वह लोगों की मदद करते हैं।किस तरह वह लोगों के पास जागरूक रहते हैं।ऐसे में देखा गया कि तहसील दिवस होने के बाद भी की प्रशासनिक और न्यायिक कोर्ट फाइलो का किया निस्तारण
सदर तहसीलदार अविनाश चौधरी के प्रतिदिन कोर्ट की सुनवाईजिससे जनमानस में ख़ुशी की लहर है। लोगो को फिर एक बार तहसील स्तर पर होने वाले कार्य पे हुआ है भरोसा।
यह भरोसा ना कि केवल आम जनमानस को बल्कि उनसे ऊपर भी बैठे हुए अन्य शासन अधिकारियों को भी यह हुआ कि हां उन्होंने जो चयन किया है उसका परिणाम सर्वार्थ सही है और ऐसे में अविनाश चौधरी जी का लोगों के प्रति इतना सहृदय सहायता करना एवं काम करना बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय साबित हो रहा है।