रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता,कारनामे जानकर उड़ जायेंगे होश

0
305

सन्दीप मिश्रा

सिद्धि संवाददाता रायबरेली

 

 

 

 

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने एक ऐसे गिरोह के सरगना को पकड़ा है, जिसके कारनामे सुनकर सब कोई हैरान है, मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां अमित सिंह पुत्र हौसला सिंह निवासी खसपरि थाना जगतपुर ओवरलोड गिट्टी व मौरंग के ट्रकों को बगैर रायल्टी दिए अधिकारी की लोकेशन भेज कर उनको शहर से बाहर निकलवाता था, सरगना अमित सिंह इतना शातिर था कि उसने अपने मोबाइल पर कई व्हाट्सएप ग्रुप बनाया हुए थे और ट्रक ड्राइवर को यह सूचना देता था कि किस जगह पर कौन अधिकारी कितने बजे चेकिंग लगाएगा इसके बाद भी अगर कोई ट्रक पकड़ जाता था तो तक मलिक को गुमराह करके अधिकारियों से ट्रक छुड़वाने के बदले मोटी रकम वसूलता था काफी दिनों की शिकायत के बाद खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने आज गिरोह के सरगना अमित सिंह को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा पुलिस आरोपी के पास से पकड़े गए मोबाइल की भी जांच करा रही है