तहसील के सामने पत्रकारों व समाधान एक विकल्प संस्था द्वारा जेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को किया गया प्रसाद वितरण

0
319

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि संवाददाता – सफीपुर उन्नाव,

जेष्ठ माह के तीसरे मंगलवार को सफीपुर नगर में जगह जगह हनुमान भक्तों ने भोग लगा कर प्रसाद वितरित किया। इसी क्रम में सफीपुर तहसील के समक्ष समाधान एक विकल्प संस्था व नगर के पत्रकारों द्वारा भी विशाल प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।

गौरतलब है संस्था द्वारा समय समय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर,कम्बल वितरण,स्वैक्षिक रक्तदान शिविर ,निःशुल्क दवा वितरण कार्यक्रम भी होता रहता है। इस अवसर पर पत्रकार लेखक नागेंद्र सिंह सेंगर, कमलेश गुप्ता, जुहैर अहमद, संजय सिंह, हर्ष शुक्ला, राजेश अग्निहोत्री, रामजी गुप्ता, धर्मेंद्र मौर्या, अनुज गौड़, आदि मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल पटेल, अनुराग तिवारी, उमेश सिंह, रामजी शुक्ला आदि का अहम योगदान रहा।