ओमी मिश्रा
सिद्धि संवादाता- उन्नाव
थाना दही अंतर्गत ग्राम लालपुर निवासिनी कल्पना तिवारी (काल्पनिक नाम )नाबालिक का आरोप ताज मोहम्मद नामक युवक द्वारा बहला-फुसलाकर 2 साल से शारीरिक शोषण करता आ रहा है जिसकी शिकायत को लेकर पिछले दिनों से युवती थाना दही के चक्कर काट रही है
हिंदू जागरण मंच के संज्ञान में पूरा मामला जब आया तो हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी द्वारा एसओ दही से उक्त के संदर्भ में बात की गई वह प्रकरण को गंभीरता से लेने वा मुकदमा दर्ज किए जाने को कहा गया
जिसको लेकर एसओ दही द्वारा बताया गया कि तत्काल मुकदमा दर्ज किया जा रहा है वा आरोपी युवक थाने में बैठा लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही हैं