अनुज कुमार गौड़
सिद्धि संवाददाता-सफीपुर,
अपर मुख्य सचिव ने डीएम के साथ क्षेत्र के उनवां गांव पहुंच वैक्सिनेशन शिविर का निरीक्षण कर कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास की जानकारी की।यहां पर बिना मास्क मिले ग्रामीणों से मास्क लगाने की अपील की।इसके पूर्व नगर पंचायत स्थित कान्हा गौशाला व रैन बसेरा का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
अपर मुख्य सचिव एवं नोडल अधिकारी एमवीएस रामी रेड्डी गुरुवार शाम डीएम रविन्द्र कुमार व सीडीओ दिव्यांशु पटेल के साथ सफीपुर कस्बा पहुंचे।यहां नगर पंचायत में बने अस्थायी रैन बसेरा व पानी की टंकी का निरीक्षण कर ईओ अनुपम सिंह से बसेरा में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी की।वही पेयजल आपूर्ति की जानकारी कर आवश्यक निर्देश दिए।वही क्षेत्र के उनवां गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में लगे वैक्सिनेशन शिविर का निरीक्षण किया।जहां उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजेश वर्मा से अबतक के लगे डोज के बारे में जानकारी की।डॉक्टर राजेश वर्मा ने प्रथम डोज 95 दूसरी डोज 75 फीसदी लगाए जाने की जानकारी दी।वही 15 से 18 वर्ष के बच्चों का 47 फीसदी वैक्सिनेशन का प्रथम डोज दिए जाने की जानकारी दी।जिसपर अपर मुख्यसचिव ने संतुष्टि जाहिर की।यहां पर कई ग्रामीणों को बिना मास्क देख अपर सचिव ने नाराजगी जताई उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सिनेशन कराने के साथ ही मास्क लगाने की अपील की।इसके पूर्व अपर मुख्यसचिव ने ऊगू नगर पंचायत स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया।चेयरमैन नसीम अहमद,अनुज दीक्षित,ग्राम प्रधान सहित मुख्य चिकित्साधिकारी,डीपीआरओ,तहसीलदार,बीडीओ आदि लोग रहे।