समाधान एक विकल्प संस्था द्वारा लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

0
186

अनुज कुमार गौड़
सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव,

समाधान एक विकल्प संस्था ने बैद्यनाथ झांसी प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से स्थानीय कस्बा के भगवती चरण वर्मा पार्क में निःशुल्क आयर्वेदिक स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।जिसमें सैकड़ो लोगो का स्वस्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।संस्था ट्रस्टी अभिषेक सिंह ने कहा मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।
समाधान एक विकल्प संस्था ने सोमवार को कस्बे के भगवती चरण वर्मा पार्क में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।वैद्यनाथ के सहयोग से आयोजित शिविर में ब्लड प्रेशर शुगर टेस्ट के साथ अन्य बीमारियों की जांच की गई। झाँसी से आये डॉक्टर अनुराग गुप्ता एमडी आयुर्वेदा,आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर आदित्य कुमार गौड़,आयुर्वेदाचार्य मीना आदि की टीम ने शिविर में आये हुए मरीजो का परीक्षण कर मुफ्त दवाइयां दी।आयर्वेदाचार्य डॉ०आदित्य कुमार ने बताया कि शीतऋतु में पित्त दोष कम होता है लेकिन कफ दोष बढ़ जाता है उन्होंने बताया कि सरसी जुकाम हो जाने पर घरेलू उपचार में एक छोटा चमच्च अदरक थोड़ा सा शहद व काली मिर्च का मिश्रण बना ले और आधा सुबह और आधा शाम को ले जुखाम में राहत मिलेगी।डॉ०मीना ने बताया कि खाने के 2-3घंटे बाद एलोवीरा के गूदे को 1/2कप गुनगुने पानी के साथ ले।कब्ज की शिकायत में आराम मिलेगी।उन्होने मौसम को देखते हुए मरीजो से संयम के साथ एहितयात बरतते हुए प्राथमिक उपचार व घरेलू उपचार व नुस्खों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।शिविर में आये करीब एक सैकड़ा मरीजो ने उदर विकार,अनिद्रा, तनाव, मधुमेह,रक्तचाप,कमर व जोड़ो के दर्द की समस्याएं बताई।संस्था द्वारा वैद्यनाथ झाँसी की मुफ्त दवा पाकर मरीज खुश दिखे।संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी अभिषेक सिंह ने कहा कि समाधान एक विकल्प संस्था समय समय पर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कराता आया है आगे भी मुफ्त शिविर के माध्यम से लोगो को स्वस्थ्य सेवाएं देने का सिलसिला जारी रहेगा।उन्होंने शिविर में अपना योगदान देने वाले राजकुमार आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर अभिनीत सिंह,नन्हे का भी आभार व्यक्त किया।शिविर में पुरुषों के साथ महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिसा लिया।इस मौके पर संस्था के ट्रस्टी उमेश सिंह,अनुज सिंह कमलजीत व कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।