कपड़ा विक्रेता के घर आग लगने से गृहस्थी हुई जलकर राख

0
292

दीपक मिश्रा

सिद्धि संवाददाता- उन्नाव

उन्नाव। सदर तहसील के गांव ओरहर में रविवार सुबह एक कपड़ा विक्रेता की बाइक में पेट्रोल डालने के दौरान पास में जलते दीपक से आग पकड़ ली। जिससे घर मे रखे कपड़े व नकदी जलकर राख हो गये। पीड़ित ने घटना की जानकारी गांव के लेखपाल को दी है।

सदर तहसील के ओरहर गाँव निवासी रमेश चौरसिया पुत्र राम रतन चौरसिया की घर पर कपड़े की दुकान है। सुबह रमेश चौरसिया अपनी बाइक में पेट्रोल डाल रहा था। पास में जलते दीपक की लौ से घर मे आग पकड़ ली। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि जब तक पास के लोग दौड़कर आग पर काबू पाते। घर पर रखा पैंट शर्ट के बंडल के अलावां दस हजार नकदी व गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़ित के मुताबिक आग लगने से कुल पचास हजार का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी गाँव के लेखपाल को दी गयी है।